Site icon GIRIDIH UPDATES

4 साल की मासूम की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने का किया घेराव, हत्यारे को फांसी देने की मांग की

Share This News

गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के पूर्वी पिहरा के घाघरा गांव में 4 वर्षीय मासूम की हत्या के खिलाफ शनिवार को ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा, सैकड़ों की संख्या में महिलाएं व पुरुष गावां थाना पहुंचे, और थाना का घेराव किया। बताते चलें कि घटना के दिन से ही मृतक के चचेरे भाई पर लोगों को शक हो रहा था। बावजूद इसके पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए लाई और पुनः उसे छोड़ दिया गया था। यह देखते ही ग्रामीणों का आक्रोश फुट पड़ा और हंगामा करने लगे। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस पुनः पिहरा पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाना ले आई। इसके बाद सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और पुरुष थाना पहुंचे और घेराव करने लगे।

घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर इस जघन्य अपराध को किसने अंजाम दिया। हालांकि थाना का घेराव कर रहे ग्रामीणों ने हत्या का आरोप मृतक बच्ची के चचेरा भाई रिजवान पर लगाया है।

इस मामले जहां एक और पुलिस प्रशासन अपने स्तर से इस मामले में जांच पड़ताल में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इस हत्या का विरोध कर रहे हैं जिसमें न सिर्फ सड़क जाम किया बल्कि थाना का भी घेराव किया। इस दौरान ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए गावां थाना का मुख्य गेट बंद कर दिया गया।

पीड़ित परिजन और ग्रामीणों ने न्याय की मांग करते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह का वीभत्स घटना फिर दोबारा ना हो। आपको बता दें कि मो. अख्तर की 4 वर्षीय पुत्री शायरा परवीन उर्फ खुशी पिछले बुधवार को खेलने के क्रम में घर से लापता हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन बच्ची का कोई ठोर पता नहीं लग पाया। हालांकि उसके अगले दिन ही यानी बृहस्पतिवार को बच्ची का शव घर से कुछ ही दूरी पर स्थित अरहर के खेत में बाउंड्री वॉल के पास मिला था।

Exit mobile version