गिरिडीह। गिरिडीह के चुंजका में पेयजल की समस्या झेल रहे ग्रामीणों ने संवेदक को बंधक बना कर अपना आक्रोश जाहिर किया। संवेदक जैसे ही चूंजका गांव पहुंचे, गुस्साए ग्रामीण इकट्ठा हुए और संवेदक को रस्सी से बांध दिया।
दरअसल यहां ग्रामीण बीते तीन महीने से पेयजल की भीषण संकट झेल रहे हैं। गांव में जल मीनार तो बनाया गया है मगर किसी भी जल मीनार से लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। बताया गया कि पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा संवेदक से पेयजल की व्यवस्था बहाल करने की मांग की जा चुकी थी मगर पेयजल चालू नहीं होने से ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया।
गुरुवार को पीएचईडी के संवेदक गांव पहुंचा तो नाराज़ ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांध दिया। इस घटना की सूचना जब विभाग के कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल के पास पहुंची तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दे कर समझाया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और संवेदक को मुक्त किया।