गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह में प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा,चुनाव का बहिष्कार करने की कही बात

Share This News

गिरिडीह। गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों के सब्र का बांध आखिर टूट गया और ग्रामीणों ने एक जुट होकर प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

रविवार को सैंकड़ो की संख्या में ग्रामीण महिला पुरुषों ने गोलबंद हो कर मुफ्फसिल क्षेत्र के बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदूषण के खिलाफ हाथों में तख्तियां लिए महिलाएं काफी अक्रोषित अंदाज में फैक्ट्री प्रबंधन का विरोध किया. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बालमुकुंद, अतिवीर समेत अन्य फैक्ट्रियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

फैक्ट्रियों के प्रदूषण की जहर का मार झेलने वाले ग्रामीण काफी गुस्से में थे और जिला प्रशासन से प्रदूषण के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे. ग्रामीणों का कहना है कि इन फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंआ और प्रदूषण के रूप में फैलने वाले जहर से जन जीवन पूरी तरह प्रभावित है. ग्रामीणों के फसल, जल, जंगल, जमीन सभी दूषित हो रहे हैं.

प्रदूषण का जहर वातावरण में फैलने से जन जीवन प्रभावित हो रहा है और लोगों को काफी नुकसान हो रहा है. आंदोलन पर उतरे ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से ये लोग प्रदूषण के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और जिला प्रशासन से आग्रह कर रहे हैं मगर अब तक कोई ठोस कारवाई नहीं हुई. कहा कि अगर प्रशासनिक स्तर पर इन फैक्टरियों के खिलाफ कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो क्षेत्र के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों का भी बहिष्कार करेंगे.

ग्रामीणों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा प्रदूषण से मुक्ति नहीं मिलने पर ग्रामीण आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इधर प्रदर्शन की सूचना पाकर सदर प्रखंड के बीड़ीओ गणेश रजक के साथ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर अक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुटे हुए हैं.