खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड

विराट कोहली ने T-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, टी-20 वर्ल्ड कप के बाद नहीं रहेंगे शॉर्ट फॉर्मेट के कप्तान

Share This News

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। इसे लेकर कोहली ने ट्विटर पर एक बयान भी जारी किया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोहली को टी-20 और वनडे की कप्तानी से हटाने की चर्चा चल रही थी।

विराट कोहली ने ट्विटर पर जारी अपने बयान में लिखा कि, मुझे न सिर्फ भारत का प्रितिनिधित्व करने का मौका मिला, बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम को अपनी क्षमता से लीड करने का भी अवसर मिला। मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर मेरे सफर में मेरा समर्थन किया। ये सब कुछ मेरे लड़कों, सपोर्ट स्टाफ, सिलेक्शन कमेटी, मेरे कोच और हर उस भारतीय के बिना मुमकिन नहीं था, जिसने हर मैच में हमारी जीत के लिए प्रार्थना की।