Site icon GIRIDIH UPDATES

शिवम आयरन एंड स्टील के नए फेरो प्लांट निर्माण का विरोध, आमसभा का हुआ आयोजन

Share This News

गिरिडीह : सदर प्रखंड के उदनाबाद पंचायत के जम्बाद में शिवम आयरन एंड स्टील द्वारा स्थापित किये जा रहे नए फेरो प्लांट निर्माण का ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं. इस सम्बन्ध में एक कमेटी गठित कर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. वहीं प्लांट निर्माण कार्य में रोक लगाए जाने को लेकर प्रशासन से मांग की जा रही है. इस मामले को लेकर गुरुवार को उदनाबाद पंचायत भवन के प्रांगन में आमसभा का आयोजन किया गया.

आमसभा में गिरिडीह सदर अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको व अंचलाधिकारी रवि भूषण प्रसाद उपस्थित हुए, जबकि मौके पर काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित हुए. इस दौरान लोगों ने एक स्वर में प्लांट निर्माण को रोके जाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि शिवम आयरन एंड स्टील के द्वारा पूर्व से यहां एक प्लांट है. जिससे काफी प्रदूषण फैलाया जा रहा है. अगुवायों ने एसडीओ से कहा कि उदनाबाद, मोहनपुर, हरसिंगरायडीह, श्रीरामपुर, झरघट्टा, फुलची, पुरनानगर, मंगरोडीह समेत अन्य इलाके प्रदूषण की जद में है. इन इलाकों में 15 से 20 हजार की आबादी है. इस नए फेरो प्लांट से और भी ज्यादा प्रदुषण फैलने की आशंका है. वहीं जिस स्थान पर प्लांट निर्माण किया जा रहा है उसके आसपास कई सार्वजनिक स्थल भी है ऐसे में यहां प्लांट नहीं बनना चाहिए.

इधर आमसभा को सुनने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी विशालदीप खलको ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा गठित कमिटी की बातों पर विचार किया जायेगा.जो भी नियम संगत होगा दोनों पक्षों का पक्ष जानने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Exit mobile version