गिरिडीह अधिवक्ता परिसर में सोमवार को चुनाव के बाद जिला अधिवक्ता संघ की पहली बैठक आहूत की गई। बैठक में सबसे पहले चुनाव पदाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचि को प्रशस्ति पत्र प्रदान की। जिसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कमिटी की पहली बैठक अधिवक्ताओं के साथ की। इस दौरान कोरोना महामारी की समीक्षा की गई। बताया गया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कल से जिला अधिवक्ता कार्यालय बंद कर दिया जाएगा। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चुनाव के बाद कल पूरे कार्यालय को सैनिटाइजेशन किया जाएगा।
जिसके बाद कार्यालय को 21 अप्रैल तक बंद कर दिया जाएगा। इस बाबत नवनियुक्त अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी कार्यालय वर्चुअल ही चल रही है। चुन्नूकांत ने बताया कि जान है तो जहान है। इसी को देखते हुए यह कदम उठाना पड़ा। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से यह अपील की है कि कार्यालय के काम घर से ही निपटारा करें। कोर्ट कामों को वर्चुअल के माध्यम से निबटारा करने पर बल दिया गया। कहा गया कि 22 अप्रैल को परिस्थिति को देखते हुए कोर्ट परिसर खोलने के बारे में विचार किया जाएगा।