Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व हिन्दू परिषद् की ओर से की गई बैठक,संगठन मजबूती पर की गई चर्चा

Share This News
विश्व हिन्दू परिषद् की एक बैठक बुधवार को टुन्डी रोड स्थित मोहनपुर के दुर्गा मंडप में संपन्न हुआ। बैठक में उपस्थित सैकड़ों लोगों ने संगठन से जुड़े बातों को बताते हुए और मजबूती से संगठन को आगे ले जाने की बात कहीं। बैठक की अध्यक्षता बजरंग दल के जिला सह संयोजक सुरेश रजक द्वारा किया गया। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन मंत्री देवी सिंह उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने हिन्दूओं को संगठित रहने पर जोड़ दिया साथ ही लोगों से आह्वान किया कि वह अपने बच्चों को धर्म की जानकारी जरूर दें। उन्होंने युवाओं को हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करने, प्रत्येक सप्ताह सत्संग करने, हर हिन्दू को सत्संग तक पहुंचने की बात कही। बैठक के दौरान कहा गया कि विश्व हिन्दू परिषद् बजऱग दल का गठन सभी पंचायत गांव में गठन कर हिंदुओं को संगठित करने का उद्देश्य को लेकर कार्य कर रही हैं।
जिसमें बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता लगे हुए हैं। मौके पर गिरिडीह प्रखन्ड के मोहनपुर एंव करहरबारी दोनो पंचायत का गठन भी किया किया। बताया गया कि श्रीराम जन्म उत्सव 13 अप्रैल से 25 अप्रेल तक प्रत्येक पंचायत गांव के लगभग सभी मंदिरो में करना सुनिश्चित हुआ है। बैठक में विभाग धर्म प्रचार प्रमुख अनुप यादव, बजरंग दल जिला सह संयोजक सुरेश रजक, नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार, नगर उपाध्यक्ष कुन्दन कैशरी, नगर उपाध्यक्ष सुरज सेठ, प्रखंड अध्यक्ष सोनू सिंह, प्रखन्ड मंत्री उपेन्द्र वर्मा, प्रखन्ड उपाध्यक्ष- दिवाकर साहु,सत्संग प्रमुख अजीत, दुलारचंद,मोहनपुर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा, उपाध्यक्ष संतोष शर्मा,मंत्री मंतोष राणा, बजरंग दल संयोजक- कैलाश राणा, दुर्गावाहिनी संयोजिका उर्मिला देवी, मातृ शक्ति संजू देवी, सत्संग प्रमुख कोशाल्या देवी एवं भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Exit mobile version