Site icon GIRIDIH UPDATES

छठ पूजा को लेकर विश्वनाथ मंदिर में हुई बैठक

Share This News

गिरिडीह के सभी छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों की एक बैठक न्यू बरगंडा स्थित विश्वनाथ मंदिर में विशु शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य उद्देश्य लोक आस्था के इस महापर्व छठ पूजा में प्रमुख सड़कों सहित शहर की सभी सड़कों/गालियों एवं सभी छठ घाटों की साफ-सफाई पूर्व की भांति को बरकरार रखने, अर्घ्य देने के लिए आने वाले लोगों का सुविधा का विशेष ध्यान रखने समेत अन्य बातों पर विचार किया गया।


समिति के नवीन सिन्हा ने बताया छठ पूजा झारखंड बिहार, उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में और जहां भी भारतीय लोग हैं यहां तक कि  विदेशों में भी इसे बड़े ही सम्मान और आस्था के साथ मानते हैं।साफ-सफाई के वजह से वैश्विक आपदा के दौर में ये पर्व लोगों में उत्सह भरने जैसा है। इस त्यौहार में मात्र हिंदू धर्म ही नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़के हिस्सा लेते हैं। हम लोगों आज यहां बैठक कर इस बात का निर्णय लिए हैं, कि ईसकी भव्यता और पूजन विधि में किसी भी प्रकार की कमी ना हो इसका ख्याल रखते हुए इस पर्व मनाएंगे।


वहीं मकतपुर छठ पूजा समिति के दीपक शर्मा ने बताया वर्षो से चली आ रही व्यवस्था को उसी अनुरूप रखते हुआ पूर्व की तरह ही सड़कों सहित नदी में लाइट-टैंट की व्यवस्था रखी जायेगी। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने एक सुर में कहा छठ पूजा में प्रथम अर्घ्य संध्या काल और द्वितीय अर्घ्य प्रातः काल मे होता है। ऐसे में छठ घाट से लेकर सभी सड़को पर लाइट एवं लाउडस्पीकर/साउंड की व्यवस्था पूर्व की भाँति रखा जाएगा इसमें कोई बदलाव नही होगा। उपस्थित लोगों ने कहा छठ घाटों की सफाई, डाला रखने का मेढ़ निर्माण समेत अन्य कार्य समय पूर्व करने के लिए कल नगर आयुक्त से मुलाकात किया जाएगा।
बैठक में निर्भय सिंह,पप्पू सिंह,अरुण भदानी,डिम्पल कुमार,रामजी प्र० यादव,साठु ठाकुर,प्रकाश राम,प्रभाकर कुमार,संजय बरदियार,मुकेश यादव,साधु यादव,प्रमोद स्वर्णकार, बिनय गुप्ता,सतीश साहू,दशरथ प्रसाद,उमाशंकर सिंह,हरिप्रसाद साव,क्रांति कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version