Site icon GIRIDIH UPDATES

रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में लगेगा विस्टाडोम कोच, जाने क्या है खूबी

Share This News

रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में एक विस्टाडोम कोच भी लगेगा। यह झारखंड राज्य के लिए पहला विस्टाडोम कोच होगा। विस्टाडोम कोच में कांच की खिड़कियां होती हैं और इनकी छत भी पारदर्शी होती है। इसमें एलईडी लाइट, घूमने वाली सीट और जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली समेत अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होती हैं।

कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन जंगल, पहाड़ों और गुफाओं के बीच में से निकलती है और इसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी। विस्टाडोम कोच कोडरमा-बरकाकाना-रांची रेल लाइन के बीच की प्राकृतिक सुंदरता का अवलोकन कराने में और पर्यटन को बढ़ाने में बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। छोटानागपुर प्रमंडल के रेलयात्री इन बेहतरीन नजारों का लुत्फ उठा सकेंगे।

उम्मीद है टेक्निकल स्वीकृति के बाद यह कोच इस ट्रेन में जल्दी लग जाएगा। रांची-न्यू गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस देने एवं इसमें विस्टाडोम कोच की स्वीकृति देने के लिए चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेल मंत्रालय का आभार जताया है।

Exit mobile version