गिरिडीह। दुर्गा पूजा के दौरान सरकारी गाइड लाइन में बदलाव करते हुए उचित गाइड लाइन जारी करने के लिए विश्व हिंदू परिषद ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है। परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उपायुक्त से मिल उन्हें ज्ञापन दिया। परिषद की मांग है कि पूजा के दौरान पंडाल बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए। वहीं मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन के लिए द्वार खुला रहने देन की अनुमति दी जानी चाहिए। परिषद की ओर से पंडालों में लाइट एवं साज सज्जा पर से प्रतिबन्ध हटाने एवं प्रतिमा की साइज को लेकर किसी प्रकार की बंदिश नहीं करने की मांग की गयी है। इसके अलावा विसर्जन के दौरान शोभा यात्रा एवं पूजन के बाद प्रसाद वितरण करने की अनुमति मांगी गई है।
परिषद की ओर से दिए गए ज्ञापन में लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति एवं कन्या पूजन पर किसी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाने की मांग के साथ अन्य कुछ तथ्यों पर विचार करने की मांग रखी गयी है। परिषद के सदस्यों ने राज्यपाल को ज्ञापन देकर पूजा के दौरान उचित गाइड लाइन निर्धारित करने की मांग की है।