गिरिडीह झारखण्ड

विश्व हिन्दू परिषद का बैठक हुई संपन्न, हिन्दू धर्म की रक्षा के लिए तन, मन, धन से काम करने का लिया संकल्प

Share This News

बुधवार को दिन में रास्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय में विश्व हिंदू परिषद की एक बैठक आहूत की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संपर्क प्रमुख श्री रास विहारी जी उपस्थित हुए।कार्यकर्म की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित व भगवान श्रीराम जी को पुष्प अर्पीत कर प्रणाम कर किया गया। साथ ही धर्म रक्षा निधि गिरिडीह जिला के पदाधिकारीओ द्वारा केंद्रीय अधिकारी को सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि सभी सनातन प्रेमिओ आग्रह है कि हर हिन्दू को धर्म रक्षा के लिए तन, मन, धन समर्पण पूर्ण रूप से करना चाहिए। तभी हिन्दू स्थान हिन्दू राष्ट्र बनने का सपना पुरा हो सकेगा।


इस कार्यकर्म में रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग सह कार्यवाहक मुकेश जी एवं विश्व हिन्दू परिषद् के विभाग मंत्री मनोज चन्द्रवंशी जी, प्रांत संयोजक बजरंगदल के दिपक ठाकुर,विभाग धर्म प्रचार प्रमुख अनुप यादव ,जिला संरक्षक प्रदीप कुमार भगत, जिला कार्याध्यक्ष रामकिशोर शरण,जिला मंत्री धीरेन्द्र कुमार, बजरंगदल जिला सह संयोजक सुरेश रजक,जिला सत्संग प्रमुख महेन्द्र कुमार,जिला सम्पर्क अतुल जैन ,नगर अध्यक्ष रविन्द्र स्वर्णकार, नगर मंत्री राजेश राम, नगर सह मंत्री सीताराम,उत्कर्ष पाण्डेय,सहदेव प्रसाद ,सुरज प्रकाश, रवि,विराज,वृजेश,दिवाकर,उदय यादव,उदय चन्द्रवंशी के अलावे कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए ।