गिरिडीह झारखण्ड

भाजपा युवा मोर्चा ने मनाया विश्वासघात दिवस, हेमंत सरकार पर जमकर साधा निशाना

Share This News
भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला इकाई की ओर से गुरुवार को शहर के अंबेडकर चौक पर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सह विश्वासघात दिवस के रूप में किया गया। धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष किसलय तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष महादेव दूबे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंजीत राय मुख्य रूप से उपस्थित थे। धरना प्रदर्शन में सरकार द्वारा राज्य के युवाओं के साथ लगातार हो रहे विश्वासघात की पोल खोलने हेतु एकदिवसीय धरना के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को सरकार की घोषणाओं का स्मरण दिलाने का प्रयास किया गया। बताया गया कि मौजूदा हेमंत सरकार सत्ता में आने के पूर्व युवाओं को अपनी मीठी बातों से बरगलाने का सिर्फ़ काम किया है।
घरना को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रंजीत राय ने कहा कि वर्तमान सरकार सत्ता की कुर्सी पाने के लिए बेरोजगार ग्रेजुएट छात्रों को प्रतिमाह 5 हज़ार रुपये और पोस्ट ग्रेजुएट को प्रतिमाह 7 हज़ार रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। लेकिन सत्ता की कुर्सी मिलने को 1 साल बीत जाने के बाद भी सरकार ने इन बातों को पूरा नहीं किया है। लेकिन अब सरकार की नई गाइड लाइन के अनुसार जो युवा तकनीकी रूप से प्रशिक्षित है उन्हें मात्र 5000 रुपये सलाना अर्थात लगभग 13 रुपये प्रतिदिन देने की घोषणा की है। जिससे ना केवल राज्य के युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
बताया गया कि सरकार के इस गलत तरीके से यह प्रतीत होता है कि सिर्फ सत्ता की लालच पाने के लिए ही वर्तमान सरकार ने राज्य के युवाओं का ठगा है। इसी उपर्युक्त विषय के संदर्भ में और राज्य के युवाओं के साथ हो रहे। मौके पर इन लोगों के अलावे दिलीप वर्मा, सुभाष सिन्हा, मुकेश जालान, चुन्नू कांत, अजय रंजन सिंह, कामेश्वर पासवान, जाकिर हुसैन खान, विनय कुमार सिंह, मोतीलाल उपाध्याय, नवीन सिन्हा, प्रकाश सेठ, डॉक्टर विद्याभूषण, अनिल मिश्रा, हरविंदर सिंह बग्गा, संजय सिंह, संतोष गुप्ता, सुनील पासवान, बबलू गुप्ता, मनोज शंघाई, ज्योतिष शर्मा, पीयूष सिन्हा, प्रदीप शर्मा, मनोहर यादव, रागिनी लहरी समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।