गिरिडीह झारखण्ड

वितरण में गड़बड़ी करने वाले डीलरों पर होगी कार्रवाई एस डी एम

Share This News

जन शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेन्द प्रसाद सिंह ने चुंगलो के डीलर कोडन मण्डल के पी डी एस केंद्र की जांच किया। जांच में उन्होंने ग्रामीणों से भी पड़ताल किया। कुछ ग्रामीणों ने डीलर के खिलाफ शिकायतों को खारिज किया तो कुछ ने शिकायतों का समर्थन भी किया। कुछ लोगों ने कहा बहुतेरे फर्जी समूह बनाकर भी नए नए पी डी एस केंद्र की अनुज्ञप्ति ले लिए हैं। कतिपय ग्रामीण यह भी बोल रहे कि डीलर बीच माह में वितरण नही करके माह के अंत मे वितरण करते हैं और वितरण करते करते दूसरे माह के पहले सप्ताह खत्म कर देते हैं। इस प्रकार वे लोगों को भ्रम में डाल दो माह में एक ही माह का राशन वितरण करते हैं।बताते चलें कि मेघ लाल मण्डल नामक एक दिव्यांग ब्यक्ति की लिखित शिकायत पर एस डी एम ने उक्त पी डी एस केंद्र की जांच किया।दिव्यांग का शिकायत है कि उन्हें राशन मिलता था।लेकिन डीलर द्वारा उनके नाम को कटवाने का कार्य किया गया।कहा कि उनके मोबाइल का गलत इस्तेमाल कोदन मण्डल ने किया है।कहा कि उनके मोबाइल से ओ टी पी लेकर उनका राशन उठाने और फिर राशन कार्ड रद्द कराने का कार्य किया है।


क्या कहते हैं एस डी एम

इस बाबत खोरीमहुआ के एस डी एम धीरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रथम दृष्टया डीलर की गड़बड़ी परिलक्षित होती है।दिव्यांग को राशन से वंचित करना गलत कार्य है।कहा कि ओ टी पी शेयर कैसे हुआ एवं राशन कार्ड रद्द कैसे हुआ यह जांच का विषय है।कहा कि कोदन मण्डल का पी डी एस केंद्र का निलंबन बरकरार रहेगा। बता दे कि उक्त पी डी एस केंद्र पहले से ही निलंबित है।