गिरिडीह झारखण्ड

विवाह पंचमी’ के शुभ अवसर पर दिव्य मंगलमय ‘श्री राम जानकी विवाह महोत्सव 2020’ का भव्य आयोजन

Share This News
पगड़ी बाँधे दूल्हे कुँवर राजा श्री राम, बबुआ श्री लखन व संकटमोचन हनुमानजी की छटा देखते ही लोगों का मन परमात्मा में लीन हो जाता है और यह अद्भुत छटा देखते ही बनता है। पूरे मन्दिर परिसर को दिव्य आकर्षक फूलों व लाइट से रोशन किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण से सिद्ध आचार्यो द्वारा 3 दिवसीय विभिन्न पूजन आयोजन किये गए। पूरे शहर समाज से भक्तों ने इस दिव्य श्री विवाह का दर्शन कर अपने जीवन को तृप्त किया।
प्रथम दिवस के पूजन में जहां मन्दिर परिसर में मौजूद प्राचीन श्री पंचमुखी महादेव का चार पहरों(24 घण्टे) तक महारुद्राभिषेक हुआ, वही द्वितीय दिवस पुनः चार पहरों तक श्री राम चरित मानस पाठ किया गया। तीसरे व अंतिम दिवस सन्ध्या की पावन बेला को दिव्य मुहूर्त में जनक नन्दनी सीताजी का कन्यादान दशरथ नन्दन श्री राम के साथ किया गया। जिसके बाद हवन, ब्राह्मण भोजन किया गया। और सभी भक्तों के लिये अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई । अंत मे मन्दिर के महंत राजू पंडितजी द्वारा आरती दिव्य जोड़ी श्री सीता राम जी संग में लखन जी की व समस्त उपस्थित देवी-देवताओं को की गई।

टी-सिरीज़ के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री सुनिल जी केडिया(मिठू भैया) द्वारा श्री राम जानकी विवाह पर एक से एक भजनों की दिव्य शृंखला प्रस्तुत की गई।
श्री महावीर कुटिया मन्दिर सेवा समिति के समस्त सदस्यगण व समाज के भक्तगण इस पावन अवसर पर पूरे भक्ति-भाव से लगे रहें। गिरिडीह नगर के विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू ने भी कुटिया नरेश के दरबार मे मत्था टेका व शहर के विकाश-उत्थान के लिये दरबार से आशीर्वाद की कामना की।
मन्दिर समिति से पूजा प्रभारी श्री गोपाल जी डंगायच, प्रसाद प्रभारी श्री संतोषजी गोयनका व श्री विकास जी बसइवाला, श्रृंगार प्रभारी श्री प्रभाष जी केडिया व श्री प्रकाश जी खंडेलवाल, व्यवस्था प्रभारी श्री अमितजी बसइवाला, सचिव नीलकमल भरतिया, कोषाध्यक्ष श्री सजन जी टिबड़ेवाल व श्री मोनू जी केडिया, श्री आशीष जी जालान, श्री अंजनी जी अग्रवाल, श्री सतीश जी केडिया आदि भक्तगण इस आयोजन को सफल बनाने में लगे हुवे हैं।