गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान हुआ शुरू, 48 प्रत्याशी मैदान में

Share This News

गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ भवन में बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान पदाधिकारियों की मौजूदगी में मतदान के शुरू होने के साथ सभी प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए देखे जा रहे हैं।

बताया जाता है कि मतदान की प्रक्रिया तीन बजे तक चलेगी। वहीं, तीन बजे के बाद एक घंटे के अंतराल के बाद चार बजे से मतों की गिनती भी शुरू हो जायेगी। देर शाम तक चुनाव के परिणाम की भी घोषणा कर दी जायेगी। इस बार, बार एसोसिएशन के चुनाव में अलग-अलग पदों के लिए कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 761 मतदाता करेंगें।