रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. मतदान शाम 5 बजे तक होगा. वोटिंग के बाद काउंटिंग 2 मार्च को की जाएगी जिसके बाद ये पता चलेगा कि जीत का ताज किसके सिर सजेगा.
रामगढ़ उपचुनाव के लिए कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, महिला वोटरों को जागरूक करने के लिए पिंक बूथ बनाए गए हैं. जिसमें महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मी को नियुक्त किया गया है. यहीं नहीं उनके लिए सेल्फी जोन भी बनाया गया है.