होली त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देश पर गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस वाहनों की सघन तलाशी ले रही है साथ ही गाड़ी के आवश्यक दस्तावेजों को भी देख रही है ताकि अपराधिक घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके। जिसमें सबसे अहम डिक्की और हेलमेट की तलाशी ली जा रही है।
संदिग्ध लगने पर वाहन के कागजात भी देखे जा रहे है। जो अपने साथ आवश्यक दस्तावेज लेकर नही चलते है। पुलिस आगाह कर रही है कि किसी भी परिस्थिति में वे वाहन से सम्बंधित कागजात लेकर ही सड़को पर चले अन्यथा जुर्माने की राशि अदा करने बाद ही वाहनों को छोड़ा जायेगा।