गिरिडीह झारखण्ड

गिरिडीह: वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, बंगाल से लूट कर स्कूल में छुपा रखी थी कार

Share This News

गिरिडीह पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। खोरीमहुआ एसडीपीओ नवीन सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हीरोडीह पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए। अंतरजिला वाहन चोर गिरोह के 5 अपराधियों विकास दास, संजय रविदास, मुन्ना कुमार दास, गुड्डू दास, कृष्णा दास को किया गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्विट कार समेत कई मोबाइल भी बरामद किया है।

बंगाल से चोरी कर हीरोडीह थाना क्षेत्र के खरियोडीह स्कूल परिसर में छिपाकर रखा गया था कार, आज गिरिडीह एसपी अमित रेणु ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि दिनांक 05.10.2020 को संध्या गस्ती के क्रम मे हिरोडीह गस्ती दल को सूचना मिली कि ग्राम खरियोडीह स्थित मध्य विद्यालय के पास चार ब्यक्ति बिना नम्बर का सफेद रंग का स्वीफ्ट डिजायर गाड़ी को कहीं से लाकर दो तीन बार गाँव में घुमकर बेचने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी
सूचना अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ, पुलिस निरीक्षक जमुआ अंचल को दी गयी।
तत्पश्चात उनके निर्देशानुसार व क्यू0आर0टी0 टीम तैयार कर त्वरित गति से कारवाई करते हुये तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर घेराबन्दी व छापामारी कर चार ब्यक्ति को पकड़ कर पुछताछ किया गया।

पुछताछ मे उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग 30.09.20 को तीन व्यक्ति 1. मुन्ना कुमार 2.संजय कुमार 3. विकास दास प्लान के तहत खोरीमहुआ से शाम मे भाडे वाली गाडी से कोलकता गये थे। वहाँ दिनांक 02.10.20 को शाम में करीब 09:00 बजे यह डिजायर गाड़ी ओला (कैब) के माध्यम से कलकत्ता से दुर्गापूर तक के लिये बुकिंग कर चले थे। रास्ते मे ड्राइबर को कब्जा कर उससे गाड़ी, मोबाइल, पर्स, छीन लिये तथा कुछ दूर जाकर ड्राइबर को गाड़ी से फेक कर, गाड़ी ले कर गिरिडीह बेचने के लिये लेकर आ गए।