Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह ट्रैफिक पुलिस ने चलाया विशेष वाहन जांच अभियान

Share This News

गिरिडीह भण्डारीडीह रोड के रेड क्रॉस भवन के समीप यातायात पुलिस प्रभारी प्रेम रंजन ओरांव के नेतृत्व में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान में दोपहिए वाहनों के कागजातों की जांच की गई। वहीं हेलमेट ना पहनने वाले, ट्रिपल लोड चलने वाले आदि लोगों से जुर्माना भी वसूला गया। इसके अलावा हेलमेट ले कर चलने वाले लोगों को हेलमेट पहन कर चलने को कहा गया। मौके पर उपस्थित यातयात प्रभारी श्री ओरांव ने बताया कि पूरे गिरिडीह में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने को लेकर यह जांच अभियान चलाया जा रहा है और लगातार चलाया जाएगा।

वहीं सड़क पर भीड़ भाड़ को नियंत्रित करने के लिए जरूरी चोक चौराहों पर ट्रैफिक जवान की तैनाती की गई है। इसके अलावा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब ट्रैफिक पुलिस को पोस मशीन मिल गया है जिससे अब सारे चालान पोस मसीन की माध्यम से ऑनलाइन ही काटे जा रहें हैं। मौके पर सार्जेंट अभय सिंह, एएसआई कुशल टोप्पो, सहायक पुलिस इमरान खान, अभिनाश कुमार, शुभम कुमार, पूजा कुमारी, पूनम कुमारी, आरती कुमारी सहित कई पुलिस बल के लोग मौजूद थे।

Exit mobile version