Site icon GIRIDIH UPDATES

वार्ड नंबर 11 में सरकारी पैसे से बिना आबादी वाले क्षेत्र में बना नाली, माले ने उठाई आवाज

Share This News

माले के नेताओं ने शनिवार को गिरिडीह उपायुक्त को आवेदन देकर सरकारी पैसे से गलत स्थान पर बने नाली निर्माण की जांच की मांग की है। माले नेताओं ने बताया कि सिहोडीह के वार्ड नम्बर 11 में सरकारी पैसे से गलत जगह पर नाली बना देने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही माले की एक टीम ने उक्त स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में बताया गया कि जिस स्थान पर नाली का निर्माण किया गया है वहां तनिक भी आबादी नही है और न ही एक घर बना हुआ है।

लेकिन सरकारी पैसे से ब्लेक रोड और नालियां नगर निगम के मिली भगत से बना दी गई है। जबकि उसी वार्ड में कई ऐसे इलाके है जहाँ काफी आबादी और घर रहने के बावजूद लोग नाली व रोड़ के लिए तरस रहे हैं। आवेदन में माले नेता ने कहा कि वार्ड नंबर 11 में जनसंख्या के बावजूद रोड और नाली की कमी है। साथ ही इस वार्ड में बने कुछ रोड में अनियमितता बरती गई है। मौके पर माले टीम में नेता निशान्त भास्कर, ताज़ हसन व कई माले नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।

Exit mobile version