Site icon GIRIDIH UPDATES

बिजली विभाग को दी गई चेतावनी, माले की अगवाई में महाप्रबंधक के नाम दिया गया ज्ञापन

Share This News

माले नेता राजेश सिन्हा और माले नेता नौशाद अहमद चांद की अगुवाई में आज वार्ड,27 और 16 में बिजली समस्या को लेकर,वार्ड में बिजली विभाग के खिलाफ नारे बाजी की गई, इन वार्डो में जनता परेशान है, लोड ज्यादा होने से बार बार कट जाता है, तार झूला रहने के कारण एक दूसरे से रगड़ खा कर आग लग जाता है,लोग परेशान है।

नौशाद अहमद चांद ने कहा की बिजली विभाग की मनमानी चल रही है सरकार की भी बात नही मान रही है बिजली यदि जल्द सही नही किया गया तो माले बड़ा आंदोलन करेगा। माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा और माले नेता नौशाद अहमद चांद ने कहा की पूरे जिले में विभाग को जमकर काम करने की जरूरत है,36 वार्ड में खराब तार को बदलना होगा,ट्रांसफार्मर बदलना होगा, मुफस्सिल और पीरटांड़ क्षेत्र में भी बिजली का काफी दिक्कत है बिजली विभाग को तुरंत संज्ञान में लेने की जरूरत है

अन्यथा भाकपा माले बिजली ऑफिस में ताला लगा देगा। इसी क्रम में श्री सिन्हा ने कहा की शहर और मुफस्सिल के लोग अपने अपने एरिया में एकत्रित होकर भाकपा माले के बैनर तले पानी और बिजली की समस्याओं को लेकर आंदोलन करें, भाकपा माले हमेशा आपके साथ में है बाकी जो वोट लेने वाले पार्टी है, चुनावी पार्टी है वह 5 साल के बाद आपसे मिलने आएगी जबकि भाकपा माले आप से 365 दिन 24 घंटे आपके साथ में रहती हैं।

वार्ड में नारा लगाने के बाद सभी डांडेडीह बिजली विभाग पहुंचे वहां बिजली विभाग के महाप्रबंधक प्रतोश कुमार के नाम से एक्सक्यूटिव इंजीनियर एरिया बोर्ड गिरिडीह प्रणव तिवारी को महाप्रबंधक के नाम से ज्ञापन दिया, उन्होंने तत्काल अपने अफसरों से बात कर तुरंत संज्ञान में लेने की बात कही। मौके पर सोनू, चांद,अभय तूरी,सोनू तुरी,कृष्णा तुरी,गज्जू, सरवर, टीपू,शेरू, नोसाद,गुफरान, फैज,मुस्तफा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version