Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व जल दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

Share This News

गिरिडीह समाहरणालय परिसर से उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के द्वारा जल गुणवत्ता जागरूकता रथ को रवाना किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि “जल जीवन मिशन” के तहत जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण जागरूकता रथ सभी प्रखंडों में भ्रमण कर जल जीवन मिशन, जल गुणवत्ता, शुद्ध पेयजल, कार्यशील घरेलू नल जल कनेक्शन (FHTC),गंदे जल का प्रबंधन, स्वच्छ्ता विषयों पर लोगो को जागरूक करेगी। जागरूकता रथ के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध जल के विषय में जागरूक किया जाएगा। रथ के माध्यम से गंदा जल प्रबंधन, जल स्रोत, स्वच्छता सर्वे, घर-घर नल जल योजनाओं के संबंध में जिले में ग्रामीणों को जानकारी दी जाएगी।

विश्व जल दिवस के अवसर पर उपायुक्त ने मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से जल जीवन मिशन की शुरुआत की गई है इस योजना के तहत जिले के सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाना है। साथ ही जल संरक्षण और संवर्धन के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाया जाना है। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में जागरूक बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। अत: हमें शुद्ध पेयजल की महत्ता को समझना चाहिए और हर घर तक नल कनेक्शन पहुंचाकर पानी की एक-एक बूंद का सदुपयोग सुनिश्चित करना चाहिए। गांव की नलजल योजना बनाते समय ग्रामीणों की आवश्यकता को ध्यान में रखा जाये और योजना को इस तरह से बनाया जाये कि गांव के लोगों को लंबे समय तक उससे पानी मिलता रहे।

Exit mobile version