गिरिडीह झारखण्ड

वाटर फॉल में डूबने से व्हट्टी बाजार के नाबालिग की मौत

Share This News

गिरिडीह के उसरी जलप्रपात वाटरफॉल में व्हट्टी बाजार के रहने वाले 12 वर्षिय नाबालिग तंजीम हसन की डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर तंजीम दोस्तों के साथ नहाने के लिये उसरी वाटरफॉल गया हुआ था। नहाने के दौरान पांव फिसलने से वह डूब गया। दोस्तों ने दावा किया है कि उसे बचाने की कोशिश की गई थी। तंजीम के डूबने के बाद बाकी सभी लौटकर अपने-अपने घर पहुंच गये।

किसी ने भी इसकी जानकारी न तो अपने परिजन और न ही तंजीम के परिजन को दी शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने खोजबीन शुरू की गयी। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिये उसरी गया था। इस बीच तंजीम के लापता होने की जानकारी उसके पिता हबीब हसन ने मुफ्फसिल थाना को दी। पुलिस ने तंजीम के दोस्तों से पूछताछ शुरू की तब डूबने का खुलास हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, सदर अंचलाधिकारी रविभूषण प्रसाद और मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी घटनास्थल वाटरफॉल पहुँचे।