Site icon GIRIDIH UPDATES

वाटरफॉल पिकनिक मनाने गए युवकों ने की मारपीट, पुलिस टीम ने संभाला मोर्चा

Share This News
गिरिडीह धनबाद मुख्य मार्ग पर स्थित पर्यटक स्थल में शुमार उसरी वाटरफॉल से पिकनिक मना कर लौट रहे कुछ युवकों ने शुक्रवार को आपस में दो गुटों में बट कर जमकर मारपीट किया। जिसमें तीन युवकों को गंभीर चोट आई। वहीं तीन चार घायल भी हुए हैं। घटना कल करीब 4:30 बजे की है। कुछ युवक वॉटर फॉल से पिकनिक मना कर लौट रहा था। रास्ते में युवकों को किसी बात पर आपस में ही झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते दो घुट में बट कर जमकर मारपीट होने लगी। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे युवकों को बलपूर्वक खदेड़ा।
इस हंगामे के कारण वाटरफॉल के रास्ते पर लगभग आधे घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। इस बीच मारपीट कर रहे युवकों ने एक वाहन के शीशे को भी तोड़ दिया। मामले की सूचना गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को दी गई। घटनास्थल पर तुरंत पेट्रोलिंग टीम को मौके पर भेजा गया। और वहां से युवकों को खदेड़ा गया। वहीं कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि वाटरफॉल में कुछ युवकों द्वारा मारपीट किए जाने की सूचना के बाद तुरंत जवानों को भेजा गया। साथ ही वाटरफॉल में पूर्व से पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई। शनिवार से यहां पर्याप्त पुलिस बल को मुस्तैद किया जाएगा। पर्यटकों की सुरक्षा और जवाबदेही पुलिस की है। हंगामा करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित का कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Exit mobile version