गिरिडीह झारखण्ड

तेज हवा-आंधी, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात का अलर्ट जारी

Share This News

राज्य के कई इलाके में तेज हवा-आंधी, मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।

इसके तहत 24 मई यानि आज राज्य के विभिन्न जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, 25-26 मई को पूर्वी और निकटवर्ती मध्यम भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ वज्रपात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम पूर्वानुमान के तहत 24 मई से लेकर 30 मई तक आसमान में आंशिक बादल छाये रहने के साथ मेघ गर्जन व बारिश की संभावना जताई गई है।