Site icon GIRIDIH UPDATES

मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं और मेघगर्जन के साथ गिरिडीह में हो रही है बारिश, तापमान में आई गिरावट

Share This News

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने और मध्यप्रदेश से साइक्लोनिक सर्कुलेशन के झारखंड एवं बिहार की ओर गुजरने के कारण बुधवार को झारखंड के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली।
वहीं गिरिडीह में आज सुबह से बादल छाये रहे और दोपहर होते ही तेज हवाएं चलने लगी। जिसके बाद मेघगर्जन के साथ बारिश होने लगी। बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है।

मौसम विभाग ने 10 अप्रैल को रांची सहित पूरे राज्य में तेज हवाओं के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश का अनुमान जताया था। इसे देखते हुए झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

इसके अलावा, 11 से 13 अप्रैल तक दक्षिणी, पूर्वी, मध्य और उत्तर-पश्चिमी झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें मेघ गर्जन, तेज हवाएं और कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई गई है।
वहीं, 14 और 15 अप्रैल को मौसम में बदलाव के साथ आकाश में बादल छाए रहने की संभावना है, और तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा।

Exit mobile version