झारखंड में प्री-मॉनसून एक्टिव हो गया है. इसलिए 7 मार्च से प्रदेश का मौसम बदल जायेगा. मंगलवार (7 मार्च) को सूबे के पश्चिमी हिस्से में कहीं-कहीं वर्षा होगी. वहीं, 8 मार्च को यानी होली के दिन मेघ गर्जन के साथ सभी 24 जिलों में बारिश होगी.
यह जानकारी मौसम केंद्र रांची के प्रमुख अभिषेक आनंद ने सोमवार को दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार और बुधवार को झारखंड में बारिश होगी. इससे पहले राजधानी रांची और डालटेनगंज के उच्चतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई है.