गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड में मौसम को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी, 1 अप्रैल तक सभी जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

Share This News

झारखंड के कई जिलों में अभी बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है। लोगों को अभी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने संभावित मौसम को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक एक अप्रैल तक राज्य के लगभग सभी इलाकों में बारिश होगी।

27 मार्च को वज्रपात और ओलावृष्टि भी हो सकती है। वहीं दिनभर आसमान में बादल भी छाए रहने के आसार हैं। एक अप्रैल तक लगभग जिले में हर दिन बारिश होगी।
मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान कई इलाकों में गर्जन, वज्रपात होने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने की नसीहत दी है और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।