Site icon GIRIDIH UPDATES

जेठ की दाेपहरी में जल रहे लाेगाें के पांव, 10 बजे सुबह में ही गिरिडीह सड़कों पर छा जाता है सन्नाटा

Share This News

भीषण गर्मी ने आम लाेगाें काे भी घर में कैद कर दिया है। राेहिणी नक्षत्र के अंतिम सप्ताह में पड़ रही इस भीषण गर्मी ने लाेगाें का जीना मुहाल कर रखा है। लंबे समय से बारिश नहीं हाेने से किसान खेताें में धान का बिचड़ा नहीं बाे पा रहे हैं। अगले सप्ताह भर बारिश की काेई गुंजाइश नहीं देखी जा रही है।

माैसम विभाग के अनुसार मंगलवार काे जहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री, बुधवार काे 41 डिग्री, गुरूवार काे 40 डिग्री, शुक्रवार काे 40 डिग्री, शनिवार काे 40 डिग्री और रविवार काे अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेंटीग्रेट रहने की संभावना जताई जा रही है। रविवार के पहले तक बारिश की काेई संभावना नहीं देखी जा रही है। ऐसे में जेठ की इस गर्मी में लाेगाें का घर से बाहर निकलना और भी मुश्किल हाेने की संभावना बन रही है।

Exit mobile version