विश्व पर्यावरण दिवस पर स्कॉलर B.Ed कॉलेज ने किया ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया। इस दौरान वेबीनार की शुरुआत करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर शालिनी खोवाला ने सब का स्वागत करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस पर संदेश दिया और कहा कि अब वह समय आ चुका है, कि हम सबों को जागरूक होना पड़ेगा ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी सुरक्षित रह सके। महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद सर ने भी सबको भविष्य को सुंदर व स्वच्छ बनाने का संदेश देते हुए सभा को संबोधित किया. डी एल एड प्रभारी हरदीप कौर ने भी विचार रखा।
साथ ही साथ महाविद्यालय के संतोष सर, आशीष सर, रवि सर प्रवीण सर, और साथ ही साथ बहुत सारे विद्यार्थियों ने अपने विचार को एक दूसरे के सामने प्रकट किया और इस बात की शपथ ली कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे और अपने पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. महाविद्यालय के प्राचार्य ने बहुत ही अच्छी बात कही की अपने घरों में अगर कोई आयोजन होता है तो भले ही केक ना काटे लेकिन एक पेड़ जरूर लगाएं। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी अपने विचार को रखा।