गिरिडीह झारखण्ड

दिसंबर 2022 तक 38 दिन बजेगी शहनाई, सबसे ज्यादा 18 मुहूर्त जून में

Share This News

इस साल दिसंबर तक केवल 38 दिन विवाह मुहूर्त बाकी हैं। अभी 8 जुलाई को भड़ली नवमी पर आखिरी मुहूर्त रहेगा। 31 मई से जुलाई अंत तक 24 दिन विवाह मुहूर्त है। इसके बाद चातुर्मास प्रारंभ होने से विवाह की शहनाइयां 26 नवंबर से बजनी शुरू होंगी। इस दौरान 140 दिन विवाह पर ब्रेक रहेगा। 

इस साल गत जनवरी में 11, फरवरी में 12, अप्रैल में 09 और मई में अब तक 18 विवाह मुहूर्त निकल चुके हैं। मार्च में एक भी विवाह मुहूर्त नहीं था। इस तरह जनवरी से अब तक 50 दिन विवाह की शहनाइयां बज चुकी हैं। 31 मई से दिसंबर अंत तक 38 दिन विवाह मुहूर्त हैं।