गिरिडीह झारखण्ड

झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन पर विराम लगाने की तैयारी

Share This News

झारखंड में वीकेंड लॉकडाउन को अब राज्य सरकार खत्म करने की तैयारी कर रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार अब अन्य दिनों की तरह रविवार को भी सभी दुकानें, शॉपिंग मॉल, रेस्टॉरेंट्स, पार्क, सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत दे सकती है. 31 जुलाई के बाद सरकार वीकेंड लॉकडाउन को समाप्त कर सकती है.

वीकेंड में ही होता है ज्यादा कारोबार :

दरअसल, होटल, बार, शॉपिंग मॉल, पार्क, रेस्टोरेंट, सिनेमा हॉल आदि को वीकेंड में ही सबसे ज्यादा कारोबार की उम्मीद रहती है. मगर बीते कई महीनों से आंशिक लॉकडाउन या वीकेंड लॉकडाउन के नाम पर इनका कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है. वीकेंड के कारण लोग छुट्टी होने पर घरों से बाहर घूमने या शॉपिंग करने निकलते है. मगर बीते कई महीनों से ना तो आम लोग वीकेंड का मजा ले पा रहे है और ना ही व्यवसायियों की मुराद ही पूरी हो पा रही है. जिस वजह से व्यवसाइयों का कहना है कि अनलॉक के बावजूद भी उनका कोई खास फायदा नहीं हो पा रहा है. ऐसे में सरकार अब व्यापार को बढ़ावा देने के लिए वीकेंड पर लगी पाबंदियां हटाने की तैयारी कर रही है. मुमकिन है कि 31 जुलाई के बाद सरकार इसे लेकर आधिकारिक ऐलान कर सकती है.