Site icon GIRIDIH UPDATES

रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने गरीब दिव्यांग आदिवासी महिला को व्हील चेयर दिया

Share This News
रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के सौजन्य से ग्राम दिघरिया के एक अत्यंत ही गरीब दिव्यांग आदिवासी महिला को व्हील चेयर प्रदान किया गया। बताया गया कि ये महिला कमर में चोट के चलते चलने-फिरने में बिल्कुल ही असमर्थ थी। इस व्हील चेयर को वर्तमान सत्र के अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता के द्वारा अपनी बड़ी माँ स्व श्रीमती तारा देवी, स्वतंत्रता सेनानी की स्मृति में प्रदान किया गया। गत 9 जून को भी इस गाँव के 44 परिवारों को राशन पैकेट मुहैया कराया गया था जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल आदि मिलाकर कुल 15 दिन का कच्चा राशन था ।
ज्ञातव्य हो कि यह गाँव आदिवासियों की अत्यंत गरीब बस्ती है और इसमें लगभग 200 गरीब आदिवासी परिवार रहते हैं जो मेहनत मजदूरी कर किसी तरह घोर गरीबी में अपना गुज़र बसर करते हैं । इस गाँव में अंतर्राष्ट्रीय रोटरी दिवस एक जुलाई को भी रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा रोटरी आहार अंतर्गत भोजन कराने के साथ-साथ 108 फलदार पौधे लगाए गए थे । तत्पश्चात रोटरी गिरिडीह ग्रेटर द्वारा चलाये गए रोटरी आहार कार्यक्रम के अंतर्गत क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष स्व भगवान दास भदानी की स्मृति में उनके परिजनों के द्वारा मिठाई, नमकीन, फल, बिसकुट, मोमबत्ती आदि का वितरण किया गया था । दिसंबर महीना में उच्च क्वालिटी के 170 कंबल वितरित किये गए थे ।
मौके पर उपस्थित क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता ने बताया की रोटरी क्लब ऑफ गिरिडीह ग्रेटर इस गाँव के ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार के लिए इस गाँव को गोद लिया हुआ है और यहाँ रोटरी कम्यूनिटी कॉर्प्स (आरसीसी) की स्थापना हो चुकी है । गत 21 फरवरी को गाँव के सभी 1200 निवासियों को डीजी विजिट के अवसर पर रोटरी आहार कार्यक्रम में भोजन कराया गया था ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष सीए प्रकाश कुमार दत्ता, सचिव सन्नी सिंह वाधवा, कोषाध्यक्ष सीए ब्रह्मदेव प्रसाद, बिकास सिन्हा, सीए दीपक सोंथालिया, आरसीसी समन्वयक सुशील कुमार हांसदा का अहम योगदान रहा ।
Exit mobile version