Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में पेगोलिन की तस्करी करते तीन धाराएं, नेपाल और नागालैंड से जुड़े है तार

Share This News

गिरिडीह वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर गिरिडीह के पीरटांड़ थाना क्षेत्र के चिरकी से पैंगोलिन प्राणी की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है शुक्रवार को रेंजर फॉरेस्ट ऑफीसर एसके रवि ने मोहनपुर स्थित कार्यालय से प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। गिरफ्तार आरोपी में निमियाघाट के समसुल अंसारी,पालगंज के भीम मलहा ओर डुमरी के साजन कुमार शामिल है। रेंजर फॉरेस्ट ऑफिसर ने बताया कि जिला वन पदाधिकारी को पारसनाथ क्षेत्र में पैंगोलिन की तस्करी की सूचना मिली थी। जिसके बाद इसकी सूचना मुझे दी गई।

कांड के उद्भेदन को लेकर वनपाल नीरज कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि व्यापारी के तौर पर भेष बदल कर गठित टीम चिरकी पहुंचकर आरोपियों से खरीद बिक्री के दौरान तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान इन लोगों के पास से कई तरह के सामान और दो बाइक भी बरामद किया गया है। अधिकारी एसके रवि ने बताया कि अपराधियों का तार नेपाल और नागालैंड से जुड़ा हुआ है साथ ही इस कांड में अन्य लोग भी शामिल है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। टीम में वनपाल अक्षय सिन्हा, सुधीर बेसरा, सुमित कुमार सिंह, विष्णु किस्कु, रमेश कुमार टुडू,चंदन कुमार, एंथोनी हेंब्रम, रामदेव मरांडी, गौतम कुमार राय शामिल थे।

Exit mobile version