झारखंड सरकार ने शब-ए-बारात के अवसर पर कल, यानी 14 फरवरी को छुट्टी की घोषणा की है। आपको बता दे कि कल वेलेंटाइन डे भी है। कार्मिक विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में उल्लेख किया गया है कि 14 अक्टूबर 2024 में जारी अधिसूचना के तहत वर्ष 2025 में विभिन्न पर्वों और अवसरों पर झारखंड राज्य सरकार के अधीन सभी कार्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त अधिसूचना में आंशिक संशोधन करते हुए शब-ए-बारात के अवसर पर 14 फरवरी 2025 (शुक्रवार) को कार्यपालक आदेश के तहत अवकाश घोषित किया जाता है।