Site icon GIRIDIH UPDATES

गिरिडीह में लोन के मकड़जाल मे फंसी महिला ने की आत्महत्या

Share This News

गिरिडीह में लोन के मकड़जाल मे फंसी एक महिला ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी जान दे दी। मामला गिरिडीह के पचम्बा थाना क्षेत्र के पेठियाटांड का है। मृतका मुकेश साहा की पत्नी पूनम देवी है और घर में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी।

मृतका के पति का आरोप है की कुछ लोगों ने बिज़नेस में तरक्की का लालच देकर पहले उसकी पत्नी को क़र्ज़ के जाल में फंसाया और अब लोन की रिकवरी के लिए उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। बीते कुछ दिनों से जीना हराम कर रखा था।

बीती रात भी एक प्राइवेट फाइनन्स कंपनी के लोग, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, उसके घर पर आये और अगले महीने की एडवांस किश्त लेने के लिए देर रात तक उसकी पत्नी को प्रताड़ित करते रहे। इस प्रताड़ना से तंग आकर उसकी पत्नी ने आज सुबह फांसी लगा कर अपनी जान दे दी । उनका कहना है कि उनकी पत्नी को प्रताड़ित करने वालों पर ह्त्या का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए।

Exit mobile version