गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के जमडार में 30 वर्षीय महिला संगीता देवी का शव संदेहास्पद स्थिति में फांसी से लटका मिला। सूचना मिलते ही गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बंद कमरे का दरवाजा खुलवाकर शव को कब्जे में लिया।
मृतका के पति सुनील साव और परिजनों के अनुसार, वह जंगल से जलावन लाने के बाद खाना बनाने गई थी, तभी यह घटना घटी। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है।