कोडरमा खेल-कूद गिरिडीह झारखण्ड शिक्षा

झारखंड राज्यस्तरीय महिला ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गिरिडीह के खिलाड़ियों ने 3 स्वर्ण के कुल 9 पदक अपने नाम किया

Share This News

कोडरमा के रामेशवरम वैली पब्लिक स्कूल में 21और 22 जनवरी को सम्पन्न हुए द्वितीय महिला झारखंड राज्यस्तरी ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे गिरीडीह के 13 में से 9 खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रही। गिरिडीह जिला ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि 21 और 22 जनवरी को कोडरमा के रामेशवरम वैली पब्लिक स्कूल में द्वितीय महिला झारखंड राज्यस्तरी ताइक्वांडो प्रतियोगिता सम्पन्न हुई जिसमें गिरिडीह के 17 सदस्यीय टीम इस प्रतियोगिता मे भाग लेने कोडरमा गई थी।
इस टीम में 13 खिलाड़ी जिसमे सात खिलाड़ी कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय और 6 खिलाड़ी बनियाडीह ताइक्वांडो क्लब के सम्मलित थे।
इनके साथ 2 कोच रोहित राय और अमित स्वर्णकार एवं 2 मैनेजर ललित बाड़ा और सुनीता किस्कू गई थी।

इस प्रतियोगिता में टीम गिरिडीह ने हमेशा की तरह इस बार भी अपना उम्दा प्रदर्सन करते हुए 9 पदक अपने नाम करने में कामयाब रही।
अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नव्या सिंह ,काव्या सिंह और अनिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता वही प्रतिज्ञा कुमारी,प्रीति कुमारी ने रजत पदक अपने नाम किया और सीमा परवीन ,मोनिका कुमारी ,निशा कुमारी और ज्योति कुमारी कांस्य पदक अपने नाम करने में कामयाब रही।
उन्होंने बताया यह प्रतियोगिता महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “ताइक्वांडो सिखाओ बेटी बचाओ” स्लोगन के साथ कराया गया था ।
इस प्रतियोगिता में झारखंड भर की 300 महिला खिलड़ियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय की 7 खिलाड़ीयो में से 4 चार खिलाड़ी पदक जीतने में कामयाब रही जिसके लिए उन्होंने विद्यालय की वार्डन अर्चना कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षिकाओं और जिला शिक्षा विभाग को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

वही बनियाडीह ताईक्वांडो क्लब के 6 में से 5 खिलाड़ियो ने पदक अपने नाम किया जिसके लिए महासचिव स्वर्णकार ने उनके कोच रोहित राय को भी बहुत बहुत बधाई दी। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गांडेय के चार खिलाड़ियो के पदक जीतने से विद्यालय परिवार में खुसी का माहौल है और सभी विद्यालय कर्मी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई और सुभकामना दी। महासचिव ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियो ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एक बार फिर पदक जीत कर गिरिडीह का नाम पूरे राज्य में रौसन किये है और यहां की ताइक्वांडो खिलाड़ि लगातार हर तरह की प्रतियोगिताओ में गिरिडीह का नाम रौसन कर रहे है।जिससे गिरिडीह जिला ताइक्वांडो संघ के अलावा ताइक्वांडो के सभी खिलाड़ियो में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। इन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर गिरिडीह जिला ताइक्वांडो के आकाश स्वर्णकार ,शशिकांत विष्वकर्मा, ज्योति कुमार, रोहित राय,पंकज कुमार ,राजुकमार,मनोहर वर्मा, बिरजू बर्मा एवं सभी सदस्यों के साथ साथ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय,गांडेय की वार्डेन अर्चना कुमारी, सह वार्डन अमन जहान, खेल शिक्षिका ललिता बाड़ा ,विद्यालय की शिक्षिका प्रणीता बारला,सुनीता किस्कू, लेखापाल पंकज कुमार ने सभी विजेता खिलाड़ियो को जीत की बधाई दी और इनके उज्वल भविष्य की कामना की ।