Site icon GIRIDIH UPDATES

तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसान जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर काटा बवाल, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सीओ ऑफिस में किया पथराव

Share This News

गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य गेट के पास बैठ कर धरना – प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अचानक सीओ ऑफिस में प’थराव करना शुरू कर दिया। प’थराव की घटना के बाद पुरे ऑफिस में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौक़े पर पहुंचे ओर प’थराव व हंगामा कर रहे कई लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के संबंध में बताया गया की पिछले कई दिनों से तिसरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किसान जनता पार्टी के लोगों के द्वारा रजिस्टर टू की कॉपी समेत जमीन सम्बंधित अन्य मामलों के निष्पादन करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। आज सुबह से भी सभी लोग धरना पर बैठे हुए थे, इसी बीच जैसे ही तिसरी के अंचलाधिकारी अखिलेश प्रसाद अपने कार्यालय पहुंचे की अचानक लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और जैसे ही सीओ अपने कार्यालय के अंदर गए की लोगों ने अचानक ईंट – प’त्थर चलाना शुरू कर दिया।

इस घटना में सीओ, बीडीओ, दरोगा समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद तिसरी थाना पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन लोग किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुए और पुलिस से भी उलझ गए। फिर पुलिस की गाड़ियों पर भी प’थराव कर वाहनों के शीशे तोड़ दिए।बताया गया कि धरना पर बैठे लोगों को पिछली बार यह आश्वासन दिया गया था की 15 दिनो के अंदर उनकी मांगे पूरी कर ली जाएगी और रजिस्टर टू की कॉपी भी उपलब्ध करा दी जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं और इसी के बाद लोगों ने आज हंगामा करते हुए प’थराव करना शुरू कर दिया। इधर घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।

Exit mobile version