Site icon GIRIDIH UPDATES

भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजन के साथ कार्यक्रम के तहत गिरिडीह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने गणमान्य लोगों से की मुलाकात

Share This News

भारत जोड़ो यात्रा की बात आमजन के साथ कार्यक्रम के तहत जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया ने शहर के गणमान्य लोगों से मुलाकात की। इस दौरान झारखंड फेडरेशन ऑफ चेंबर एंड कॉमर्स के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष सह जेड आर यू सी सी के सदस्य श्री प्रदीप अग्रवाल,

शहर के जाने-माने चार्टर्ड अकाउंटेंट श्रवण केडिया, विकास खेतान, प्रसिद्ध व्यवसायी सह समाजसेवी दिनेश खेतान, राजेंद्र बगड़िया, प्रख्यात चिकित्सक डॉ एस के डोकानिया, चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव प्रमोद अगरवाला सहित कई नामचीन व्यक्तियों के साथ मिलकर भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी द्वारा देश की जनता के नाम लिखे गए पत्र को समर्पित किया

एवं उनसे भारत जोड़ो यात्रा के बारे में विस्तार से बातें की। श्री केडिया ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार 5 सितंबर तक चलता रहेगा और सभी लोगों के बीच जाकर भारत जोड़ो यात्रा की बातें और राहुल जी के विचारधारा को अवगत कराया जाएगा।

Exit mobile version