गिरिडीह झारखण्ड

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर गिरिडीह उपायुक्त ने किया रक्तदान, युवाओ से रक्तदान करने की अपील की

Share This News

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर गिरिडीह के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने गिरिडीह सदर अस्पताल स्तिथ ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस दौरान उपायुक्त ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने रक्तदान दिवस के अवसर पर युवाओं से आह्वान किया कि रक्तदान जरूर करें। बेहतर कल के लिए रक्तदान अवश्य करें। वर्तमान में काफी बच्चें थैलेसीमिया से पीड़ित होते हैं एवं उन्हें नियमित रूप से रक्त की आवश्यकता होती है। आपका रक्त विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रोगियों को बचा सकता है। इसलिए हम सभी को मिलकर रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है। रक्तदान आपको इंसान से भगवान बना सकता है।

इस दौरान उपायुक्त ने रक्तदान को लेकर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी के सफल प्रयासों से ही जिले में लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इनके अथक प्रयासों से आज लोग रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें रहे हैं। उनके इस बहुमूल्य योगदान से प्रशासन को काफी सहयोग मिल रहा है। रक्तदान शिविर को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ताकि लोग जागरूक हो व रक्तदान करने में अपना अमूल्य योगदान दे। उन्होंने कहा कि ऐसे में हम सभी को मिलकर एक अच्छे उद्देश्य की पूर्ति के लिए आगे बढ़कर रक्तदान करना होगा, तभी जाकर हम सुरक्षित समाज का निर्माण करने में सफल होंगे।