Site icon GIRIDIH UPDATES

विक्रमादित्य क्लासेस इंस्टीट्यूट में मनाया गया विश्व उद्यमिता दिवस

Share This News

गिरिडीह के मंगलम मॉल स्थित विक्रमादित्य क्लासेस इंस्टीट्यूट में विश्व उद्यमिता दिवस के अवसर पर स्वाबलंबी भारत अभियान के अंतर्गत विश्व उद्यमिता समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिरिडीह कॉलेज के प्रोफेसर सह पूर्व प्राचार्य मिथलेश कुमार ने युवाओं को स्वाबलंबी बनने की बात कही उन्होंने कहा कि हमें नौकरी लेने वाला नही नौकरी देने वाला बनना चाहिए और इसके लिए हमे स्वरोजगार से जुड़ना चाहिए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सह सचिव अभिव्यक्ति फाउंडेशन कृष्ण कांत ने युवाओं से आह्वान किया की हमे रोजगार के लिए किसी पर आश्रित होने की आवश्यकता नही है , हमे इसकी शुरुआत खुद करनी चाहिए, क्योंकि कोई भी सरकार शत प्रतिशत बेरोजगारों को नौकरी नहीं दे सकती है , इसलिए हमे स्वाबलंबन की ओर लौटना ही पड़ेगा ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी आशीष कुमार ने कहा की हमारे गिरिडीह में कई ऐसे हस्ती है जिन्होंने ग्राउंड से शुरुआत करके आज अपने मेहनत से परचम का डंका पूरे देश और राज्य में लहराया है इसलिए युवाओं को भी छोटी स्टार्टअप से शुरुआत करनी चाहिए और लगातार मेहनत करना चाहिए।

कार्यक्रम में स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला सह समन्वयक रितेश पाण्डेय , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के गिरिडीह कॉलेज नीरज चौधरी, कार्य समिति सदस्य शशि कुमार, जिला एसबीडी प्रमुख शशि कांत वर्मा, स्वाबलंबी भारत अभियान के जिला कार्यसमिति सदस्य रवि शंकर जी ,गौरव कुमार अंशु जी , कुंदन कुमार केशरी, रविन्द्र यादव, समेत छात्र और छात्राओं ने भाग लिया ।

Exit mobile version