Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर स्कॉलर बीएड के प्रशिक्षुओं ने रैली निकालकर ग्रमीणों को रूबेला टीकाकरण के लिए किया जागरूक

Share This News

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्कॉलर बीएड कॉलेज गिरिडीह के प्रशिक्षु छात्र-छात्रओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान को लेकर एक जन जागरूकता रैली निकाला। इस रैली का उद्देश्य ग्रामीणों को रूबेला रीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करना एवं उनके मन में टीकाकरण को लेकर बैठे डर को बाहर करना है। यह जनजागरूकता रैली प्राचार्या डॉ. को शालिनी खोवाला के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व के देख-रेख में मोतीलेदा के आम बगान से प्रारंभ होकर सम्पूर्ण बरमसिया टोला भ्रमण के पश्चात् सम्पन्न हुआ।

इस दौरान प्रशिक्षुओं ने – “हम सबका एक ही सपना, खसरा-रूबैला मुक्त गाँव हो अपना, अफवाह पर न दे ध्यान, रूबेला टीकाकरण बच्चों को जरूर लगवाएँ हर इंसान, आओ चलें टीका लगाएँ, खसरा रूबैला को दूर भगाएँ” जैसे नारों से ग्रामीणों को जागरूक करने का प्रयास किया। इस बीच प्राचार्या- डॉ. शालिनी खोवाला ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है।

यह टीका लगवाकर अपने बच्चों को जानलेवा बीमारियों में सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं। इस टीके के माध्यम से खसरा-रुबैला को जड़ से मिटा सकते हैं। अतः आप सभी अपने बच्चों से रीका जरूर लगताएँ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एन. एस. एस. प्रभारी सुधांशु शेखर जमैयार, महाविद्यालय कर्मी, अजय रजक, मनीष जैन, जय किशोर शाही, जितेन्द्र एवं सभी प्रशिक्षु छात्र- छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Exit mobile version