विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवारा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष संजय सिंह, सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा,डीपीआरओ रश्मि सिन्हा और उपाधीक्षक उपेंद्र दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान लगातार बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाने की बातें कहीं गई। साथ ही 2021-22 में बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कार्य से जोड़ने वाली सहिया और एनएम को प्रमाण पत्र व मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।