गिरिडीह झारखण्ड

विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर गिरिडीह में कार्यक्रम आयोजित, परिसंपत्तियों तथा प्रमाण पत्रों का हुआ वितरण

Share This News

विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य पर आज जिला स्तर पर गिरिडीह के नगर भवन में केसीसी व मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत परिसंपत्तियों तथा प्रमाण पत्रों के वितरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उप महापौर प्रकाश सेठ, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव तथा उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों से पहुंचे ग्रामीणों के बीच केसीसी, पशुधन योजना के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए हुए किसानों, लाभुकों से मुख्य अतिथि व उपायुक्त ने मुलाकात की एवं विश्व आदिवासी दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मत्स्य विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, जेएसएलपीएस व अन्य विभागों के लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों/प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन गिरिडीह जिला समेत सभी प्रखंडों में भी किया गया, जहां ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए चयनित लाभुकों/किसानों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।