Site icon GIRIDIH UPDATES

विश्व आदिवासी दिवस पर जमुआ में विकास मेला का आयोजन

Share This News

जमुआ:- विकाश यादव

विश्व मे 27 करोड़ आदिवासी है।झारखण्ड में 28 प्रतिशत आदिवासी हैं।आदिवासी मूलतः कृषक हैं।केंद्र सरकार कृषकों की आय दोगुनी करने के लिए कटिबद्ध है।उक्त बातें जमूआ के विधायक केदार हजरा ने सोमवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जमुआ में आयोजित विकास मेला में कही।मेले में लाखों रुपये की परिसम्पतियों का वितरण पशुपालन,जे एस पी एल द्वारा किये गए।इस मौके पर जमुआ के विधायक ने हेमंत सरकार से आग्रह किया कि कृषक सम्मान योजना,महिला के नाम से एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री योजना को फिर से शुरू करने की मांग जोर देकर कहा।कहा कि महिलाएं तभी सशक्त होगी जब उन्हें जमीन का अधिकार मिलेगा।

कहा कि कृषक मित्रों को सरकार मानदेय तय करे।उन्होंने कहा कि चयनित कृषक मित्रों द्वारा भरे गए फॉर्म के आधार पर बैंक के सी सी दे।कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव,जमूआ के बी डी ओ अशोक कुमार,सी ओ द्वारिका बैठा,कृषक स्लाहकार समिति के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी,मुखिया महेंद्र यादव,जे एस पी एल के पंकज कुमार,कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी,बी टी एम पवन कुमार ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम में कृषक मित्र रामकुमार वर्मा,श्रवण साहू,सुनील वर्मा,बद्री यादव, सहित कई जनसेवक एवं कृषक व सखी मण्डल की महिलाएं उपस्थित थी।कार्यक्रम की अध्यक्षता जमूआ की प्रमुख सुलोचना देवी ने किया।

कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,बैजू यादव ने भी सम्बोधित किया।मेले में 15 कृषकों को के सी सी ,4 महिलाओं के जे एस पी एल से ऋण,दो किसानों को पशुपालन से दुधारू गाय,चार को जे एस पी एल से टिंक्चर मशीन,8 महिलाओं को पशुपालन से बतख के चूजे दिए। मुखिया एवं अन्य सभी दलों के लोगों ने कार्यक्रम से खुद को अलग रखा।कार्यक्रम स्थल पर कम भीड़ दिखी।ब्यवस्था में भारी कमी दिखी।कृषक नदारद दिखे।सखी मण्डल की महिलाएं उपस्थित दिखी।

Exit mobile version