Site icon GIRIDIH UPDATES

चक्रवर्ती तूफान यास का गिरिडीह में भी दिखा असर, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

Share This News
चक्रवाती तूफान यास अपना असर झारखंड में भी दिखाना शुरू कर दिया है। झारखंड के गिरिडीह सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। बीते दो दिनों से गिरिडीह में भी तेज हवा के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही तेज हवा के चलने से मौसम में ठंढ़ापन बढ़ गया है। सड़कों पर वीरानी छाई हुई है। जिला प्रशासन की ओर से हाई अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों को घरों में रहने का अपील की गई है। वहीं प्रशासनिक टीमों के द्वारा लगातार सभी क्षेत्रों में मॉनिटरी की जा रही है। विशेषकर बिजली विभाग और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है ताकि कोविड-19 अस्पताल में बिजली, दवाई और ऑक्सीजन की कमी नहीं हो।
Exit mobile version