झारखंड एक बार फिर भीषण गर्मी की चपेट में है। मौसम विभाग ने 18 मई से लेकर 20 मई तक हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन तापमान में 3 से 4 डिग्री के बढ़ोतरी की संभावना है।
जिन जिलों में हीट वेव का अलर्ट है उनमें उनमें देवघर, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज के जिले शामिल है। वहीं, 19 मई को राज्य में गढ़वा, पलामू, चतरा, देवघर और गिरिडीह में हीट वेव को लेकर सतर्क रहने की अपील की गई है।
हालांकि, प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग ने आज अधिकतम तापमान 37 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जाहिर की है। जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास हो सकता है।