गिरिडीह के स्टेशन रोड स्थित श्री गुरुनानक विद्यालय में आज विशेष योग अभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। हरिद्वार से पधारे स्वामी रामदेव जी के प्रतिरूप युवा सन्यासी स्वामी विश्वदेव जी ने बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को योगाभ्यास कराया और योग के लाभों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बच्चों से प्रतिज्ञा कराई कि वे प्रतिदिन एक घंटा योग को देंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका स्वपना कुमार ने इसे विद्यालय के लिए गौरव का क्षण बताया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने स्वामी जी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में भारत स्वाभिमान के नवीन कांत सिंह समेत विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।