गिरिडीह झारखण्ड स्वास्थ्य

सलूजा गोल्ड स्कूल में मनाया गया योग दिवस, स्कूली बच्चों समेत शिक्षकों ने किया योगाभ्यास

Share This News

गिरिडीह। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में योगाभ्यास कराया गया। मौके पर स्कूली बच्चों समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक साथ योग के गुर को सिखा।

कार्यक्रम की शुरुआत योग प्रशिक्षक संतोष कुमार शर्मा और दयानंद जायसवाल में ओम मंत्र और गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया। स्कूली बच्चों को दो भागों में बांट कर योगाभ्यास कराया गया। प्रथम पाली में कक्षा बारहवीं तक के विद्यार्थी और दूसरी पाली में पहली कक्षा से चौथी कक्षा तक बच्चों ने योगाभ्यास किया। योग शिक्षकों ने भिन्न भिन्न आसन्न में सभी को योग करने का तरीका सिखाया।

मौके पर स्कूल को प्रिंसिपल ममता शर्मा ने कहा कि लोगों को योग के मतलब को समझने की आवश्यकता है और इसे नियमित रूप से जीवन में शामिल करने की जरूरत है। योग से शरीर को निरोग रखा जा सकता है। वहीं स्कूल के डायरेक्टर जोरावर सिंह सलूजा ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की बात कही।